मोहनलालगंज में महिलाओं को सेनेटरी पैड के प्रति किया गया जागरूक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 July, 2022 22:37
- 1022

PPN NEWS
मोहनलालगंज में महिलाओं को सेनेटरी पैड के प्रति किया गया जागरूक
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज के कुरौनी गांव में जन शिक्षण संस्थान की ओर से स्वच्छता कार्य योजना के तहत सेनेटरी पैड जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन लखनऊ के निदेशक सौरभ कुमार खरे के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में जिसमे प्रशिक्षिका मालती देवी ने माहवारी प्रबंधन पर चर्चा करते हुए सेनेटरी पैड की उपयोगिता बताते हुए कहा कि महिलाओं को पीरियड के समय सिर्फ सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि पीरियड के समय हाईजीत बहुत जरूरी है। आज भी बहुत सी ग्रामीण महिलाएं जागरुकता की कमी के कारण पैड की जगह कपड़े का प्रयोग करती हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। कपड़े के इस्तेमाल से संक्रमण का खतरा रहता है और भविष्य में गंभीर दुष्परिणाम हो सकते हैं। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार ने कहा जन शिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण ले अपने हुनर को निखारें और अपना उद्यम स्थापित कर अपने परिवार व देश को सक्षम बनाने में सहयोग करें। संस्थान के एकाउंटेंट कम मैनेजर आई.पी.गुप्ता ने प्रतिभागियों को स्वच्छता की जानकारी देते हुए स्वच्छता शपथ दिलाई और कहा कि स्वच्छता की शुरूआत अपने-अपने घरों से शुरू कर अपने गली मोहल्ले व गांव को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
Comments