सांड को रामपुर कलां पुलिस के द्वारा दफ़नवाया गया।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 31 July, 2020 13:56
- 2415

crime news, apradh samachar
महमूदाबाद सिधौली मार्ग पर पड़े मृतक सांड को रामपुर कलां पुलिस के द्वारा दफ़नवाया गया।
रामपुर कलां , सीतापुर।
रिपोर्ट ब्यूरोचीफ मनोज कुमार
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के थाना रामपुर कलां पुलिस के द्वारा सिधौली वाया महमूदाबाद रोड पर रामपुर कलां थाना व कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र बर्डर बोर्ड के पास कई दिनों से रोड पर पड़े मृतक सांड़ को जे सी बी मशीन को मंगवा कर ।मृतक सांड को रोड से कुछ दूरी पर एक आम की बाग के पास दफनाया गया।यह पूरा मामला कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के बार्डर गांव बिचपरी के पास का है।
महमूदाबाद वाया सिधौली मार्ग पर कई दिनों से मृतक अवस्था में एक सांड पड़ा बू देने लगा था। जिससे रोड पर निकलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत होने लगी थी। लेकिन महमूदाबाद पुलिस ने इस प्रकरण पर ध्यान ही नही दिया। तब रोड पर पड़े मृतक सांड की सूचना रामपुर कलां पुलिस बल को मिली।
तो थाना रामपुर कलां पुलिस एस ओ संजीव यादव अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर अपने सामने ही उस मृतक सांड को जेसीबी के द्वारा उसको दफनवाया। थाना रामपुर कलां के एसओ संजीव यादव इससे पहले भी अपनी कार्यशैली काफी चर्चित रहे हैं और वहीं पर मौजूद क्षेत्रीय लोगो ने रामपुर कलां पुलिस की प्रसंशा की। और कहा अगर यह जानवर रोड पर पड़ा रहता तो कोई भी हादसा हो सकता था और रोड पर निकलना भी मुश्किल होता।
जबकि यह कार्य महमूदाबाद पुलिस का था। लेकिन बिना किसी देरी के थाना रामपुर कलां ने उपरोक्त कार्य कराकर एक सराहनीय कार्य के रूप में किया गया। और थाना रामपुर कलां क्षेत्र के बेहमा पुलिस चौकी पर तैनात काo बमबहादुर यादव , शिव शंकर ,सोनू सहित कई अन्य लोगो के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा ।
Comments