महिला काव्य मंच प्रतापगढ़ मे जुलाई माह की ऑनलाइन गोष्ठी धूमधाम से मनाई गई
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 July, 2020 16:18
- 2100

महिला काव्य मंच प्रतापगढ़ मे जुलाई माह की ऑनलाइन गोष्ठी धूमधाम से मनाई गई
21/07/2020
लालगंज :-
महिला काव्य मंच प्रतापगढ़ मे जुलाई माह की आनलाइन गोष्ठी आज दिनांक १९जुलाई २०२० को दोपहर २बजे से५ बजें तक बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। मंच की अध्यक्षता महिला काव्य मंच पूर्वी उत्तरप्रदेश की अध्यक्षा एडवोकेट मंजू पाण्डेय महक जौनपुरी जी ने किया।
मुख्य अतिथि प्रयागराज की नव निर्वाचित पूर्वी उत्तरप्रदेश की सचिव डॉ नीलिमा मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि जिला महिला कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़ जया यादव जी रही। मंच का संचालन व संयोजन जिला अध्यक्ष महिला काव्य मंच प्रतापगढ़ आभा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मां शारदे को दीप प्रज्ज्वलित कर वाणी वंदना आभा मिश्रा ने किया भक्ति स्वरूपा मां सरस्वती का हो अवतरण कोटि-कोटि नमन कोटि-कोटि नमन ।
सावन मास की कजरी हमरे जिगर का टुकड़ा सरहद की रखवाली करें न तथा सभी रचनाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति दी उपस्थित रचनाकारों ने डा डॉक्टर नीलिमा मिश्रा को पूर्वी उत्तरप्रदेश का सचिव बनाये जाने पर जबरदस्त खुशी मल्यार्पण कर एवं तालियां बजाकर किया। सम सामयिक सावन की कजरी रिमझिम सावन बरसे काली रे बदरिया सजनवा नाही आए सखी री से आनंदित किया. डॉ राजश्री पांडेय जी उपाध्यक्ष महिला काव्य मंच प्रतापगढ़ ने सुंदर रचना बांटनी पढ़ी जूलोजी भी पढी "केमेस्ट्री में हमने यारों देखी है घड़ी" से कार्यक्रम का आगाज किया।
चांदनी दुबे जी लालगज प्रतापगढ ने बहुत सुंदर वीर रस से ओतप्रोत रचना मन देना न तन देना जमी न आसमां देना पर खुब तालियां बटोरी । उर्मिला ग्रोवर जी ने सावन में भूतभावन भोलेनाथ को याद किया,अनामिका ने भी सब को खूब आनन्द प्रदान किया ।
Comments