महिला ग्राम पंचायत अधिकारी ने किया वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 July, 2020 22:51
- 631

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
महिला ग्राम पंचायत अधिकारी ने किया वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
लखनऊ मोहनलालगंज के विकासखण्ड मोहनलालगंज मे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प एक दिन मे 25 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य को ब्लाक मोहनलालगंज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों जहाँ जी जान से पौधरोपण कर लक्ष्य को अमलीजामा पहना रहे है जिससे हम सभी प्रदेशवासियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके ।
इसी संकल्प के तहत ब्लाक मोहनलालगंज की कर्मठ महिला ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतिभा शर्मा पूरी तनमयता से अपनी अधिनस्थ ग्राम पंचायतों करोरा , देवती , अचली खेड़ा मे वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण करा रही हैं । ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने बताया की ग्राम पंचायत करोरा , देवती एवं अचली खेड़ा में मनरेगा एवं पंचायती राज विभाग से कुल 6290 पौधौं का रोपण किया गया ।
पौध रोपण मे ग्राम पंचायत करोरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरज तिवारी , ग्राम पंचायत देवती के ग्राम प्रधान महेश कुमार गुप्ता ,ग्राम पंचायत अचली खेड़ा के ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार , मनरेगा तकनीकी सहायक अवधेश कुमार वर्मा शामिल हुए ।
Comments