महिला आरक्षी ने घूमती मिली अनजान लड़की को किया घरवालों सुपुर्द
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 May, 2022 11:31
- 1153

PPN NEWS
मोहनलालगंज, लखनऊ।
महिला आरक्षी ने घूमती मिली अनजान लड़की को किया घरवालों सुपुर्द
गोसाईगंज थाने के महिला हेल्प डेस्क में तैनात है महिला आरक्षी
रिपोर्ट- सरोज यादव।
गोसाईगंज थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि मोहरा थाना सीपत जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले उत्तम कुमार की पुत्री अंजली आज दिनांक 29.4.22 को रात 3 बजे सड़क पर घूमते मिली जिसे महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला आरक्षी रश्मि सिंह की मदद से थाने पर लाया गया। पूछताछ में उक्त लड़की द्वारा बताया गया कि ज्योति भट्टा में उसका परिवार काम करता है तथा उसके पिता ने उसे मारा है जिसके कारण वह घर से भाग आई है। लड़की द्वारा बताया गया कि वह दो दिन से भूखी है जिस पर महिला आरक्षी द्वारा उसे खाना खिलाया गया तथा लड़की के परिजनों को बुलाकर समझा बुझाकर अंजली को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया।
Comments