मण्डलायुक्त ने लिया एंटी लार्वा छिड़काव का जायजा।

मण्डलायुक्त ने लिया एंटी लार्वा छिड़काव का जायजा।

मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब डेंगू व संचारी रोगों के दृष्टिगत लगातार प्रातः 5:30 बजे  निकल रही है फील्ड पर, ले रही फॉगिंग, साफ सफाई और एंटी लार्वा छिड़काव का जायज़ा।


डेंगू व अन्य संचारी रोगों पर पूर्णतः नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से बनाई गई त्रिस्तरीय टीमो की जमीनी हकीकत देखने पहुची मंडलायुक्त।


रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ला 


त्रिस्तरीय टीमो द्वारा किये जा रहे कार्यो के सत्यापन के लिए मण्डलायुक्त अचानक पहुँची इंद्रानगर व गाजीपुर मलिन बस्ती, लिया किये जा रहे कार्यो का जायज़ा । कार्य के प्रति लापरवाही मिलने पर सफाई निरीक्षक  को निलंबन करने के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि अगर किसी वार्ड में फागिंग ना होने की शिकायत मिली तो जोनल स्वास्थ्य अधिकारी (जेड०एस०ओ) पर कडी कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक जोनल स्वास्थ्य अधिकारी अपने जोन में पंपलेट व हैडविल घर-घर पहुंचाएं और जागरूक करें।



 मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने निर्देश देते हुए कहा कि नालो के स्लैब हटाकर सफाई करें और नालो के सफाई करने के उपरांत नालों में छिड़काव कराया जाना भी सुनश्चित किया जाए।  जोन के सारे सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर आकस्मिक चेक किया जाए।



निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने वहां पर उपस्थित लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इनकी जो भी समस्याएं हैं नाले की सफाई ,फागिंग, पीने के पानी की गुणवत्ता,  एंटीलार्वा का छिड़काव ये सभी कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाये नहीं तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *