प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर लोक बंधु चिकित्सालय में ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 September, 2025 15:35
- 49

PPN NEWS
17 सितम्बर 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ के रक्तकोष विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर अनेक टीमों के माध्यम से बृहद रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।
इनमें प्रमुख शिविर लायंस क्लब एवं Zebronics इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, भाऊ राव देवरस सरकारी अस्पताल, महानगर परिसर, तथा लोक बंधु चिकित्सालय रक्तकोष विभाग में शिवराज हेल्पिंग हैंड संस्था एवं दी संवेदना फाउंडेशन के सहयोग से लगाए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सत्येंद्र बारी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय की निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता ने “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) का उद्घाटन गाइनोकॉलॉजी ओपीडी में एएनसी स्क्रीनिंग से किया। उन्होंने कहा कि समय पर स्वास्थ्य जाँच कराने से गंभीर बीमारियों की रोकथाम संभव है। अभियान के अंतर्गत चिकित्सालय में सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक होना चाहिए।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार दीक्षित ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित ही सभी को लाभान्वित करेगा।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने सभी सहयोगी संस्थाओं को रक्तदान शिविर आयोजित करने हेतु धन्यवाद देते हुए बताया कि इस अवसर पर दो प्रमुख स्थानों सहित लोक बंधु चिकित्सालय में भी रक्तदान शिविर आयोजित किए गए जिसमे कुल 36 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ ।उन्होंने कहा कि इन शिविरों से एकत्रित रक्त को ब्लड बैंक में संग्रहित किया जाएगा, जिसका लाभ गर्भवती महिलाओं एवं जटिल ऑपरेशनों में उपचार हेतु मिलेगा। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि लोक बंधु चिकित्सालय में एफेरेशीश की सुविधा प्रारंभ हो चुकी है, जिससे मरीजों को काफी राहत मिल रही है।
कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं को रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। तत्पश्चात उन्हें प्रमाणपत्र एवं अल्पाहार देकर सम्मानित किया गया।
Comments