बंद घरों में चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश, 4 सदस्य गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 December, 2025 16:16
- 55

बंद घरों में चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश, 4 सदस्य गिरफ्तार
विकास निगम, नीरज वर्मा, मोहित अवस्थी उर्फ कालिआ, संजय कश्यप हुए गिरफ्तार
लैपटॉप, कैमरा, विदेशी परफ्यूम, और नकदी सहित लाखों का सामान बरामद
लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने बंद घरों को निशाना बनाने वाले एक संगठित चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पूर्वी जोन की क्राइम/सर्विलांस टीम और थाना इंदिरा नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इन चोरों को माही मेडिकल सर्विस लेन के पास से सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विकास निगम, नीरज वर्मा, मोहित अवस्थी उर्फ कालिआ, और संजय कश्यप के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पास से चोरी का भारी मात्रा में सामान बरामद किया है, जिसमें 2 लैपटॉप, कैमरा, हेडफोन, नेक बैंड, टॉर्च, मोबाइल, 4 विदेशी परफ्यूम, विदेशी मुद्रा नोट/सिक्का, और ₹4,250 नकद के साथ-साथ अन्य कीमती सामान शामिल हैं। यह गिरोह बंद घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
Comments