लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अरबों की ठगी करने वाला 'बीटेक' शातिर गिरफ्तार, बॉलीवुड स्टार से कराता था कंपनी का प्रमोशन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 November, 2025 19:36
- 71

लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अरबों की ठगी करने वाला 'बीटेक' शातिर गिरफ्तार, बॉलीवुड स्टार से कराता था कंपनी का प्रमोशन
मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के नाम पर करता था ठगी, दुबई-अमेरिका में उड़ाता था रकम।
ठगी से अर्जित की अरबों की संपत्ति, पुलिस अभिरक्षा से पहले हो चुका है फरार।
लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने अरबों रुपये की ठगी करने वाले एक बेहद शातिर ठग प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह ठग देश भर में मेडिकल कॉलेज, मैनेजमेंट कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी करता था। पुलिस ने उसके साथी संतोष कुमार को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपी प्रेम प्रकाश ने ठगी से अरबों रुपये की संपत्ति अर्जित की है। वह अपनी कंपनी के प्रमोशन के लिए कई बड़े बॉलीवुड सितारों को भी बुलाता था। जानकारी के अनुसार, अभिनेता गोविंदा, प्रीति ज़िंटा जैसे कलाकारों ने भी प्रेम प्रकाश की कंपनी का प्रमोशन किया था।
पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि ठगी की इस बड़ी रकम को प्रेम प्रकाश अपनी अय्याशी में उड़ाता था और महंगे शौक पूरे करता था। वह दुबई, अमेरिका जैसे मुल्कों में अय्याशी करने भी जाता था।
प्रेम प्रकाश ने ठगी के पैसे से देश भर में कई स्थानों पर अपनी प्रॉपर्टी बनाई है। यह शातिर ठग ठगी करने के लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से अपना परिचय देता था। पकड़े गए आरोपी प्रेम प्रकाश ने पढ़ाई में बीटेक कर रखा है।
पकड़े गए आरोपी प्रेम प्रकाश के पास से पुलिस ने 5 लाख रुपये कैश, राउटर और महत्वपूर्ण कागज़ात बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी कुछ वर्ष पूर्व बिहार से सहारनपुर जाते वक्त पुलिस अभिरक्षा से फरार होने में भी कामयाब हो गया था।
लखनऊ पुलिस अब इन शातिर ठगों से जुड़े नेटवर्क, ठगी के तरीके और संपत्ति के अन्य ठिकानों की बारीकी से जांच कर रही है ताकि पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया जा सके।
Comments