बुद्धेश्वर चौराहे पर झुमकी चोरी कर बदमाश हुए फरार, रिश्तेदार के घर मुंडन समारोह में जा रही थी महिला

बुद्धेश्वर चौराहे पर झुमकी चोरी कर बदमाश हुए फरार, रिश्तेदार के घर मुंडन समारोह में जा रही थी महिला
मोहम्मद अकील की रिपोर्ट....

बुद्धेश्वर चौराहे पर झुमकी चोरी कर बदमाश हुए फरार, रिश्तेदार के घर मुंडन समारोह में जा रही थी महिला

दिनदहाड़े हुई वारदात ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, मायापुरम कॉलोनी की निवासी महिला बनी शिकार।

ई-रिक्शा से उतरकर किराया देते समय शातिर बदमाश ने दिया घटना को अंजाम, शोर मचते ही साथी के साथ दूसरी रिक्शा से भागा चोर।

पारा लखनऊ। गुरुवार की दोपहर राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला के बैग से झुमकी चोरी की घटना को अंजाम दिया। वारदात उस समय हुई जब महिला ई-रिक्शा से उतरकर किराया दे रही थीं। शोर मचाने पर बदमाश अपने साथी के साथ दूसरे ई-रिक्शे में बैठकर मौके से फरार हो गए।

मायापुरम कॉलोनी निवासी संत कुमारी गुरुवार दोपहर हरदोई के बालामऊ में अपने रिश्तेदार के घर मुंडन समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थीं। वह बुद्धेश्वर चौराहे पर पहुँची और गंतव्य तक जाने के लिए ई-रिक्शा से उतरीं। जैसे ही उन्होंने रिक्शा चालक को किराए के पैसे देने के लिए अपना बैग खोला, तभी पहले से घात लगाकर खड़ा एक अज्ञात बदमाश बड़ी फुर्ती से उनके बैग से सोने की झुमकी निकालकर भागने लगा।
महिला संत कुमारी ने जब अपने बैग से झुमकी गायब देखी तो उन्होंने तुरंत 'चोर-चोर' का शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा होने लगे, लेकिन बदमाश अपनी चालाकी में सफल रहा।
जैसे ही महिला ने शोर मचाया, बदमाश तुरंत अपने साथी के पास पहुंचा, जो पहले से ही एक दूसरे ई-रिक्शे में इंतजार कर रहा था। दोनों बदमाश तेजी से उसी ई-रिक्शे में बैठकर आलमनगर की तरफ भाग निकले। अचानक हुई इस घटना से चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दिन दहाड़े सरेआम हुई इस वारदात ने इलाके के लोगों में दहशत पैदा कर दी है।
पीड़ित महिला ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर संत कुमारी से घटना की पूरी जानकारी ली और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पारा इंस्पेक्टर का कहना है कि वे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। राजधानी के व्यस्त चौराहे पर हुई यह घटना एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *