जनता अब झूठे जश्न और फर्जी उत्सवों में नहीं बहलने वाली- लोकदल

जनता अब झूठे जश्न और फर्जी उत्सवों में नहीं बहलने वाली- लोकदल

PPN NEWS

22 सितम्बर 2025

देश में जीएसटी को लेकर उत्सव मनाए जाने को लेकर लोकदल अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि देश की जनता पर जबरन थोपे गए बढ़े हुए जीएसटी और महंगाई को लेकर सरकार ने खुलेआम जश्न मनाया था। आज वही सरकार कह रही है कि जीएसटी कम कर दिया गया है और फिर से उत्सव मनाया जाए। सुनील सिंह ने सरकार से पूछा है,

क्या जनता की लूट का उत्सव मनाना ही अब "अमृतकाल" है ?

क्या महंगाई की मार झेलते गरीब और मध्यम वर्ग के दर्द को ढकने के लिए ही सरकार ढोल-नगाड़े बजा रही है ?

जनता से वसूले गए अतिरिक्त कर और उनकी बरबाद हुई कमाई का हिसाब कौन देगा? महंगाई और करों की आग में जलती जनता को राहत देने के बजाय सरकार अपनी असफलताओं को उपलब्धि बताकर उत्सव मना रही है।

 जनता के धैर्य की भी एक सीमा होती है।

जनता अब झूठे जश्न और फर्जी उत्सवों में नहीं बहलने वाली।महंगाई और जीएसटी के नाम पर जनता को लूटने वाली यह सरकार आने वाले चुनाव में जनता के प्रकोप का सामना करेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *