सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाकर मुनाफा कमा रही है - सुनील सिंह
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 July, 2020 10:55
- 635

prakash prabhaw news
लखनऊ।
ब्यूरो रिपोर्ट
सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाकर मुनाफा कमा रही है - सुनील सिंह
पेट्रोल की कीमते आज कल आसमान छू रही है ऐसे में लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने पेट्रोल और डीजल के निरंतर बढ़ते हुए दामों को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता कोरोना महामारी का दंश झेल रही है पिछले 4 महीने से प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह ठप पड़ी हैं लोगों के काम धंधे पूरी तरह बंद है प्रदेश की जनता, मजदूर वर्ग, हाथ ठेले वाले, गुमटी वाले, फेरी लगाने वाले, छोटे दुकानदार आदि सभी अपना रोजगार और व्यापार सब कुछ गवा कर 4 महीने से घरों में बैठे हैं इस कारण वे और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और केंद्र और प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार बेतू के फैसले से उन्हें और अधिक संकट झेलने पर विवश कर रही है.
श्री सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में भी पेट्रोल डीजल की निरंतर बढ़ रही कीमतों से जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है लगातार कई दिनों से पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है, सरकार को चाहिए था कि इस समय राहत प्रदान करें लेकिन जनता को राहत प्रदान नहीं की जा रही है।
लोकदल इस बढ़ोतरी के विरोध में पूरे प्रदेश और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर केंद्र और राज्य सरकार से इस बढ़ोतरी को वापस लिए जाने की मांग करेगा।
Comments