जिन अफसर पर पारदर्शिता की जिम्मेदारी दी थी खुद ही कमीशन लूटने में लग गए- लोकदल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 March, 2025 14:46
- 86

PPN NEWS
प्रोजेक्ट को मंजूर करने के लिए कमीशन मांगने वाले इन्वेस्ट यूपी के अफसर के ऊपर निलंबन की कारवाई करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह जी ने कहा है कि जब से भाजपा की सरकार बनी है अफसर मनमानी कर रहे हैं यह बात सरकार को अब समझ आ रही है भाजपा इन्हीं अफसर की तरफदारी करती थी तो आज सस्पेंड करने का ढोंग क्यों कर रही है? इसके पीछे कौन है? उन्हें कर्तव्य क्यों सिखाया जा रहा है भाजपा को समझ आ रहा है ,मुख्यमंत्री जी भले ही अफसरों की टीम बनाते हों,काम तो अफसरों के ही जिम्मे होता है. शासन के सारे काम प्रशासनिक अफसर और कानून व्यवस्था ये ही संभालते हैं,सरकार ने जिन अफसर पर पारदर्शिता की जिम्मेदारी दी थी खुद ही लूटने लगे ,जिन अफसरों पर सरकार आंख बंधकर विश्वास किया वह खुद ही दलाली और कमीशन में लग गए इस प्रकार के दुस्साहस करने वाले अधिकारी एक अभिषेक प्रकाश ही अधिकारी नहीं है ऐसे विभागों में बहुत से अधिकारी हैं जिनकी लंबी लिस्ट है। सरकार को कार्रवाई करने की आवश्यकता है,और ये अफसर सरकार को अंधेरे में रखकर कोई भी कसर नहीं छोड़ते ।
Comments