सभी राजनीतिक पार्टियां लखीमपुर कांड का कर रहीं राजनीतिकरण- राहुल त्रिपाठी

सभी राजनीतिक पार्टियां लखीमपुर कांड का कर रहीं राजनीतिकरण- राहुल त्रिपाठी

PPN NEWS

सभी राजनीतिक पार्टियां लखीमपुर कांड का कर रहीं राजनीतिकरण- राहुल त्रिपाठी


लखीमपुर खीरी। 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुए हादसे का हर राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से राजनीतिकरण करने में तुल गई हैं।

सभी राजनीतिक पार्टियां आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए किसानों की राजनीति कर रहीं हैं। यह बातें अखिल भारतीय ब्राहमण समाज पार्टी(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राहुल त्रिपाठी ने कहीं। वे लखीमपुर खीरी हादसे में मारे गए शुभम मिश्रा और हरिओम मिश्रा के परिजनों से मुलाकात करने उनके घर गए थे। 

पंडित राहुल त्रिपाठी ने तिकुनिया कांड में मारे गए शुभम मिश्रा और हरिओम मिश्रा के घर पहुंचकर परिजन को भरोसा बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने आंदोलन में हुई हिंसा को पूरी तरह से पूर्व नियोजित बताया और कहा कि ब्राह्मणों के साथ हमेशा से छल होता आया है।

राहुल ने कहा कि सत्ता मिल जाने के बाद राजनेता ब्राह्मणों को पीछे छोड़कर खुद आगे निकल जाते हैं। उन्होंने सत्तारूड़ भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी को विशेषकर निशाने पर लेते हुए कहा कि इन दलों के नेता मृतक किसानों के घर तो चले गए लेकिन वहीं इस हादसे में बेरहमी से मारे गए शुभम मिश्रा और हरिओम मिश्रा के घर जाने की ज़हमत नहीं उठायी न ही उनके परिवार के किसी सदस्य से मिलना जरूरी  समझा। 

राहुल ने कहा कि चुनाव के मद्देनज़र जो दल ब्राहमणों को रिझाने के लिए ब्राहमण सम्मेलन कर रहे हैं उनका यह झूठे ब्राह्मण प्रेम का दिखावा बंद करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी अब तक तहरीर पर न तो मुकदमा लिखा है और न ही नामज़द अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

जिले में पर्याप्त सिख समुदाय है, फिर भी गैर राज्य के लोगों के आने का मतलब साफ़ है कि इस घटना को नियोजित ढंग से  अंजाम दिया गया।

राहुल त्रिपाठी ने कहा कि जिला प्रशासन तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर नामज़द अभियुक्तों की गिरफ्तारी करे और लिखित में नौकरी देने का आश्वासन दे।

इस घटना के बाद अब ब्राह्मण चुप नहीं बैठेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव आशुतोष शुक्ला, राष्ट्रीय संरक्षक आशुतोषांबर महाराज, महादेव, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संत सभा महादेव बाबा, गुड्डन दुबे आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *