काकोरी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बांटे कंबल, जरूरतमंदों के लिए हुआ तहरी भोज का आयोजन

काकोरी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बांटे कंबल, जरूरतमंदों के लिए हुआ तहरी भोज का आयोजन

काकोरी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बांटे कंबल, जरूरतमंदों के लिए हुआ तहरी भोज का आयोजन

कड़ाके की ठंड में राहत की पहल, पार्टी विचारधारा के विस्तार पर जोर।

काकोरी लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी स्थित दुर्गागंज के मुस्कान लॉन में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा एक भव्य कंबल वितरण एवं तहरी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव नीलम सरोज के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमला कुमारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद रावत शामिल हुए।


वक्ताओं ने स्वर्गीय रामविलास पासवान की विचारधारा का उल्लेख करते हुए कहा कि पार्टी हमेशा गरीबों और वंचितों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संघर्षरत है और इसी मिशन के तहत कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए बुजुर्गों व महिलाओं को कंबल वितरित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मलिहाबाद विधानसभा के विभिन्न गांवों जैसे कुसमौरा हलुआपुर, मंडौली, मौलवी खेड़ा और रानियां मऊ से आए बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की गई, जिसके बदले बुजुर्गों ने पार्टी की उन्नति का आशीर्वाद दिया। आयोजक नीलम सरोज ने कार्यकर्ताओं से पार्टी विस्तार में सहयोग की अपील करते हुए घरों पर पार्टी का झंडा लगाने का निवेदन किया। इस सेवा कार्य में राम कुमार भारती, नागेंद्र पासवान और कमाल अहमद समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने भविष्य में भी इस तरह के जनहित के कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *