इच्छुक अभ्यर्थी ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर कोर्स हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
- Posted By: Abhishek Bajpai
- खबरें हटके
- Updated: 12 May, 2022 20:13
- 2422

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
इच्छुक अभ्यर्थी ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर कोर्स हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
रायबरेली/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि शासनदेश के अनुसार पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेबल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी ऑनलाइन संचालित की जा रही है।
वर्ष 2022-23 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘‘नीलिट’’ से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछडे वर्ग के युवक/युवतियों को ‘ओ’ लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु इच्छुक संस्थाओ द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, की बेवसाइट https://backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 16 मई, 2022 से 23 मई, 2022 तक किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनो के विवरण सहित निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन 10 वॉ तल लखनऊ/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, रायबरेली के कार्यालय में 23 मई, 2022 के सायं 05ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। अभिलेखो का परीक्षण तथा संस्था की आधार भूत संरचनाओ का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु संस्थाओ का चयन किया जायेगा। विस्तृत दिशा-निर्देश/समय-सारणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है।
Comments