लखीमपुर कांड में मारे गए किसानों व पत्रकार की अस्थि कलश यात्रा शाहजहाँपुर जिले के रामगंगा के कोलाघाट पुल पर पहुंची

लखीमपुर कांड में मारे गए किसानों व पत्रकार की अस्थि कलश यात्रा शाहजहाँपुर जिले के रामगंगा के कोलाघाट पुल पर पहुंची

PPN NEWS

शाहजहांपुर। 

लखीमपुर कांड में मारे गए किसानों व पत्रकार की अस्थि कलश यात्रा शाहजहाँपुर जिले के रामगंगा के कोलाघाट पुल पर पहुंची


भाकियू कार्यकर्ताओं ने मंत्रोच्चारण के बीच अस्थियों को रामगंगा में विसर्जित कर दिया | किसानों व पत्रकार की अस्थि कलश यात्रा के दौरान भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकैत गुट के शाहजहांपुर के जिलाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि लखीमपुर घटना में हमारे किसानों व पत्रकार ने अपनी शहादत दी है किसान व पत्रकार का यह बलिदान हमेशा इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा |

उन्होंने बेमौसम बारिश व बाढ़ आपदा का दंश झेल रहे किसानों व बाढ़ पीड़ितों के लिए जिला प्रशासन से हर सम्भव मदद मुहैया कराए जाने की मांग की है |

उन्होंने जिला प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बाढ़ पीड़ितों व किसानों के लिए राहत मुहैया नहीं कराई जाती है तो भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा |

अस्थि कलश यात्रा के दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता आदित्य प्रताप सिंह लोधी जलालाबाद व कलान के तहसील अध्यक्ष उदय वीर सिंह सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए |

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *