निगोहां क्षेत्र मे कोरोना पॉजिटिव महिला अस्पताल में भर्ती किया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 July, 2020 21:59
- 1052

निगोहां क्षेत्र मे कोरोना पॉजिटिव महिला अस्पताल में भर्ती किया
लखनऊ निगोहा क्षेत्र में महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।मोहनलालगंज के बाद निगोहां क्षेत्र में बाबू खेड़ा में रहने वाली महिला जो काफी समय से बीमार चल रही थी प्राप्त सूत्रों के अनुसार महिला पहले से कैंसर रोग से पीड़ित थी जो अपना इलाज लोहिया हॉस्पिटल से करा रही थी ।
लोहिया अस्पताल में 3 दिन पहले महिला की कोरोना जांच हुई थी जिसकी रिपोर्ट बुधवार शाम को पॉजिटिव आ गई जिसके बाद गांव और घर में हड़कंप मच गया। पीड़ित महिला को रात्रि 3 बजे चिकित्सा टीम ने घर पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है। जिसके परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की आवश्यकता है ताकि परिवार के साथ आ स पास के सभी ग्रामीण सुरक्षित रह सके ।
महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों ने गांव के रास्तों पर बांस बल्ली लगाकर बैरी कटिंग कर दी। और बाहरी लोगों को गांव न आने की हिदायत देते हुए सभी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी। महिलाओ एवम् घर में रहने वाले बच्चों को फिल हाल होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
जिससे वह किसी के संपर्क में न आ सके। जब इस संबंध में प्रधान गुलाम गौस (लाडले) से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव के मुख्य मार्गो को बैरी केटिंग कर दिया गया है। और उनके सभी घर वालों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। मुख्य मार्गों पर पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है गांव में सैनिटाइज और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी करा दिया गया है।
कल स्वास्थ्य टीम आकर सैंपलिंग करेगी और वही जब इस संबंध में सीएचसी अधीक्षिका डॉक्टर ज्योति काम्बले से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य टीम को भेजकर महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उनके बच्चों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है और गांव को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है। कल टीम भेजकर उनके घर वालों व महिला के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी।
Comments