अवैध संबंधों के चलते मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
- Posted By: Nawab
- खबरें हटके
- Updated: 23 December, 2025 09:41
- 44

अवैध संबंधों के चलते मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
खूनी रंजिश: प्रेम प्रसंग के विरोध पर लोहे की रॉड से हमला, अस्पताल में तोड़ा दम।
परिजनों का आरोप: पत्नी और उसकी बहन की मिलीभगत से रची गई हत्या की साजिश।
पारा लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पारु खेड़ा में अवैध संबंधों के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मलिहाबाद के भदेसर मऊ निवासी शिव प्रकाश (30), जो अपने परिवार के साथ भट्टे पर मजदूरी करता था, शनिवार देर रात अपनी जान गंवा बैठा।
पीड़ित पत्नी के अनुसार, शनिवार रात करीब एक बजे आरोपी सतीश ने उनके घर का दरवाजे पर लात मार हमला कर दिया। शोर सुनकर जब शिव प्रकाश ने दरवाजा खोला, तो आरोपी उसे घसीटते हुए बाहर ले गया और लोहे की रॉड से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बीच-बचाव के दौरान पत्नी को भी चोटें आईं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल शिव प्रकाश को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने लगाया पत्नी पर साजिश का आरोप
मामले में तब नया मोड़ आया जब मृतक के पिता शिवदीन ने अपनी बहू सविता और उसकी बहन कविता पर गंभीर आरोप लगाए। पिता का कहना है कि सविता और सतीश के बीच अवैध संबंध थे, जिसका शिव प्रकाश विरोध करता था। आरोप है कि पहले भी इस बात को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन कविता की पुलिस में पैठ होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पारा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर हत्या का मामला (किसी व्यक्ति की जानबूझकर हत्या करना) दर्ज कर मुख्य आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले में पत्नी और उसकी बहन की भूमिका की भी सघनता से जांच कर रही है।

Comments