दो घंटे की कोतवाल

दो घंटे की  कोतवाल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

नगराम, लखनऊ।


दो घंटे के लिए कोतवाल बनी मनीषा देवी ने पदभार ग्रहण कर निरीक्षण किया, अफसरों से सीखी पुलिसिंग

 सोमवार को नगराम थाना की कमान दो घंटे के लिए चौधरी राम  आधार संत बक्स इंटर कॉलेज गढा  नगराम की हाई स्कूल टॉपर कक्षा 11 की छात्रा मनीषा देवी ने पदभार ग्रहण किया।

बिना किसी प्रशिक्षण और कानूनी पढ़ाई के जिस तरह कक्षा 11 की छात्रा ने थाना नगराम थाने ईस्पेक्टर बनकर किया वह तारीफ के काबिल था  ।

पदभार ग्रहण कर थाने का निरीक्षण किया ।। प्रभारी का पदभार ग्रहण करते ही  समेसी निवासी पीड़िता सर्वेश कुमारी पुत्री राजकिशोर अपनी फरियाद लेकर पहुंची विपक्षी सर्वेश पुत्र सत्रोहन ने उन्हें गंदी गालियां देकर मारा पीटा था ।

प्रभारी बनी मनीषा देवी ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर आरोपी के विरुद्ध 151 की कार्यवाही का आदेश दिया और कहा महिलाओं के साथ किसी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मास्क ना लगाने वालों को चेतावनी दी वही सिपाही अंकित यादव को बिना मास्क लगाए पाने पर मास्क लगाने को कहा।

कोतवाल वीरेंद्र कुमार सोनकर से पुलिसिंग सीखी और सरकारी जीप में बैठकर नगराम कस्बे का भ्रमण किया। जनता से दो गज दूरी मास्क जरूरी का पालन करने का निर्देश दिया।

मास्क ना लगाने वालों का चालान काटा और सख्त हिदायत भी दी ।थाना कार्यालय जाकर अपराध रजिस्टर व हेल्प डेस्क रजिस्टर  की जानकारी ली । महिला आरक्षी कांस्टेबल से मिशन शक्ति के तहत निस्तारित मामलों की जानकारी ली और शस्त्रागार बंदी ग्रह का  निरीक्षण किया ।

बिना  मास्क के आए फरियादियों को फटकार लगाई। थाना नगराम प्रभारी वीरेंद्र सोनकर सहित उप निरीक्षक राजेश यादव एसआई राजेंद्र प्रसाद अरविंद कुमार व समस्त स्टाफ ने दो घंटे की बनी प्रभारी निरीक्षक मनीषा देवी को वास्तविक में अफसर बनकर समाज में बेटियों का नाम रोशन करने की अपील की और छात्रा का हौसला बढ़ाया।

मनीषा मंझूपुर  गनहरी बाराबंकी की राम सजीवन की पुत्री हैं जिन्होंने हाई स्कूल में स्कूल में सबसे अधिक प्राप्त किए थे वह नगराम पढ़ने आती हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *