मैं भी किसान का बेटा हूँ, किसानो का दुख दर्द समझता हूँ--डा आर के वर्मा

मैं भी किसान का बेटा हूँ, किसानो का दुख दर्द समझता हूँ--डा आर के वर्मा

प्रतापगढ 

13.01.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

मैं भी किसान का बेटा हूँ, किसानो का दुख दर्द समझता हूँ--डा आर के वर्मा 


किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत मानधाता विकास खण्ड में आयोजित किसान मेला, गोष्टी एवं प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि सहभाग कर उपस्थित किसान भाइयों को संबोधित करते विश्वनाथगंज विधानसभा के विधायक  डा0 आर0 के0 वर्मा  उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक  ने कहा मैं भी किसान का बेटा हूँ किसानों का दुख दर्द समझता हूँ। आप सभी विश्वास रखें आपका ये बेटा किसी भी सूरत में आपका अनहित न चाहेगा न होने देगा। सरकार भी आपके साथ है ,हमारी विधानसभा मंडल की सबसे बड़ी एवं सबसे पिछड़ी विधानसभा थी जिसे संवारने के लिए मैं पूर्ण कटिबद्ध हूँ,  जिसके क्रम में 12, सात मीटर साढ़े पाँच मीटर सड़क 40 से अधिक ग्रामीण संपर्क मार्ग,1 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज,2 राजकीय महाविद्यालय,मानधाता में किसान सेवा केंद्र, सराय नाहर राय में 100 करोड़ की विद्युत परियोजना,5 पुल बनाने का काम किया,मानधाता में भी जमीन की तलाश की जा रही है जैसे ही जमीन उपलब्ध हुआ जल्द ही यहाँ भी राजकीय महाविद्यालय, डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी, विकास का जो भी काम छूटा है आप क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से निश्चित ही पूरा करूँगा ।कार्यक्रम में परियोजना निदेशक आर. सी. शर्मा,ब्लाक प्रमुख मानधाता अजय सिंह गुड्डन,राजेन्द्र उपाध्याय मानधाता प्रभारी कृषि विभाग, अमरेश कुमार बीटीएम कृषि विभाग, राम दुलार पटेल,रामकरण पटेल संचालन ध्रुव जायसवाल ने किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *