बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान किसानों ने कुडवल बरस पावर हाउस में किया ताल बंद
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 June, 2020 22:05
- 2404

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-अभिषेक बाजपेयी
बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान किसानों ने कुडवल बरस पावर हाउस में किया ताल बंद
लालगंज रायबरेली। एक तरफ कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप तो दूसरी तरफ प्रचंड गर्मी से उपभोक्ता बेचैन हो रहे। उस पर अंधाधुंध बिजली कटौती से ग्रामीणों को जीना दूभर कर दिया है बिजली के ना तो आने का कोई समय निर्धारित है और ना ही जाने का कब आती है कब चली जाती है इसका पता नहीं चलता यही नहीं दस दस मिनट पर हो रहे ट्रिपिंग से जहां आम जन परेशान वही बार-बार के ट्रिपिंग के कारण विद्युत उपकरण भी खराब हो रहे है। जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेबों पर पड़ रहा है किंतु इस ओर ना कोई जनप्रतिनिधि का ध्यान जा रहा और ना ही अधिकारियों का गौरतलब है।कि इस अघोषित बिजली कटौती से होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों की हालत और खराब हो रही है घरों में रहने वाले बाहर निकल कर नहीं जा सकते और अघोषित बिजली कटौती होने की वजह से घर के अंदर इस भीषण गर्मी में अच्छा भला आदमी भी बीमार हो जाएगा वैसे तो सरकार ने पावर हाउस पर मोबाइल व्यवस्था कर रखी ताकि जनता बिजली समस्या की जानकारी कर सके किंतु फोन करने का अक्सर स्विच ऑफ मिलता है। कुडवल बरस फीडर मे तैनात जेई संजय कुमार का भूल से मोबाइल लग जाएं तो उसे रिसीव नहीं करते जिसको लेकर उपभोक्ताओं मे आक्रोश है। वही किसानों की बात करें तो प्रेमशंकर यादव ने बताया कि तीन दिन से बिजली नहीं मिल रही धान की बेड बोनी है।लेकिन बिजली नहीं मिलने से नुकसान हो रहा है। शिव प्रताप ने बताया कि इस समय धान की बेढ़ बोने का समय और अघोषित बिजली कटौती बार-बार ट्रिपिंग की समस्या से किसानों को बेढ बोने में समस्या आ रही है।तीन दिन से बिजली नहीं मिलने से किसानों मे आक्रोश व्याप्त हो गया गुस्साए ग्रामीणों व किसानों ने कुडवल बरस उपखण्ड मे ताला बंद कर दिया गुस्सा देख़ बिजली कर्मचारी मौके से भाग निकले संविदा कर्मचारी धमेन्द्र कुमार ने बताया कि बिजली बाधित मशीन व बैट्रियां खराब हो गई थी। जिससे लाइन नहीं चल रहीथी। जिससे गुस्सए उमरामऊ निवासी राजकुमार सिंह लाठियां व ग्रामीणों के साथ पहुंच कर ताला बंद कर दिया। सूचना पर नरपतगंज चौकी इंचार्ज पंचम लाल पहुंचे।
जेई संजय कुमार ने बताया कि मशीन जल गई व बैट्री खराब हो गई जिससे बिजली सप्लाई बंद हो गई काम चल रहा ठीक होतें ही लाइन चालू कर दी जायेगी।
Comments