किसान एकता संघ ने युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर की वीवो कंपनी के गेट पर किया प्रदर्शन और महापंचायत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 October, 2021 09:47
- 1564

PPN NEWS
Noida,
Report-Vikram Pandey
किसान एकता संघ ने युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर की वीवो कंपनी के गेट पर किया प्रदर्शन और महापंचायत
किसान परिवारों के युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने जगनपुर स्थित एक मोबाइल निर्माता कंपनी के गेट पर महापंचायत की। कंपनी के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। कंपनी प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि कंपनी में होने वाली भर्ती में स्थानीय युवाओं को मौका दिया जाएगा। वहीं किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो 22 नवंबर से कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
वीवो कंपनी के गेट पर किसान एकता संघ के नेतृत्व में किसानों ने पंचायत कर प्रदर्शन किया। सुबह 10 बजे से युवा और किसान कंपनी गेट पर पहुंचने शुरू हो गए। देखते-देखते उनकी संख्या बढ़ती गई। कंपनी के गेट पर ही किसानों ने पंचायत शुरू कर दी। जिसकी अध्यक्षता श्योराज सिंह ने की। एकता संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि कंपनी में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया तो इसे चलने नहीं दिया जाएगा।
संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर और प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि महापंचायत में दर्जनों गांवों के किसान शामिल हुए। सभी ने एक राय से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने का मुद्दा उठाया। कंपनी की ओर से एचआर मैनेजर देवेंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में किसानों से वार्ता की। कंपनी मैनेजमेंट ने किसानों को आश्वस्त किया कि कंपनी में जल्द निकलने वाली भर्ती में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मौके पर किसानों ने कंपनी प्रबंधन से स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देने की मांग की। जिसके पर कंपनी मैनेजमेंट के सामने रखकर सहमति लेने का आश्वासन दिया गया।
वहीं किसान एकता संघ ने राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी ने चेतावनी दी है कि कंपनी को 22 नवंबर का समय दिया गया है। अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो 22 तारीख के बाद कंपनी पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू होगा।
Comments