खेत पर काम कर रहे किसान की सर्प के काटने से मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 June, 2020 16:56
- 2506

prkash prabhaw news
खेत पर काम कर रहे किसान की सर्प के काटने से मौत
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
शाहजहांपुर अल्हागंज थाना क्षेत्र के ग्राम विचोला निवासी जगदीश पुत्र छदामी (50) रविवार सुबह करीब छः बजे खेत पर शिवाला काट रहे थे कि अचानक किसी जहरीले सर्प ने आकर उन्हें डश लिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल नीजी वाहन से निकट लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद लेजाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया , परिवार वालों ने घटना की जानकारी अल्हागंज पुलिस को दी पुलिस ने शव को सील कर पीएम के लिए शाहजहांपुर भेज दिया, पीएम के बाद मृतक किसान का अंतिम संस्कार सोमवार को पंचालघट कर दिया गया I
अब कैसे चलेगा परिवार का पेट
जगदीश के नाम था मात्र एक बीघा खेत था
जगदीश के तीन लड़के दो लड़की हैं जिनमें एक पुत्र पुत्री नाबालिक है बड़े पुत्र मूलचंद (25), रजनीश (16), बृजेश(15), सीमा (14), कुंती (12) और पत्नी मंजू देवी हैं जिनका भरण पोषड़ दूसरों की कटता पर खेती लेकर करता था अब आगे से उनके परिवार के पास कोई जरिया नहीं है , इस भयानक दुःख से पत्नी मंजू सहित परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है I
Comments