खंडहर बना दीया पंचायत भवन को, खिड़की दरवाजे कर दिए गायब
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 October, 2021 13:46
- 1767

Prakash Prabhaw News
खंडहर बना दीया पंचायत भवन को, खिड़की दरवाजे कर दिए गायब
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
शाहजहांपुर । कटरा के ग्राम मिल्कीपुर विकासखंड तिलहर की पूर्व प्रधान नजमा बेगम ने अपने कार्यकाल में लेखपाल के द्वारा जगह चिन्हित करके पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया था। राजनीतिक द्वेष भावना के चलते वर्तमान प्रधान खालिद सईद ग्राम मिल्कीपुर के द्वारा उस स्थान पर पंचायत भवन निर्माण करने से मना किया जा रहा था।और अपने दबंग साथियों हैदर अली पुत्र मुस्ताक अली,इशरत अली उर्फ छोटे वाहिद अली,वसीम पुत्र मोहम्मद हुसैन,छह अज्ञात साथियों निवासी ग्राम मिल्कीपुर द्वारा मई 2021 में अपने दबंग साथियों को भेजकर पंचायत भवन की दरवाजे खिड़की चोरी कर ली गई , ईटे उखाड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया इससे पूर्व भी नजमा बेगम द्वारा थाना कटरा में दिनांक 10 मई 2021 को प्रार्थना पत्र दिया था तथा आईजीआरएस पर भी शिकायत की गई थी परंतु आई जी आर एस पर फर्जी शिकायत कर के उच्च अधिकारियों को गुमराह किया गया एवं विपक्षीगण से मिलकर आज तक कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं होने दिया नजमा बेगम को जनता हित के लिए न्याय की आस।
Comments