कोविड-19 के बढ़ते हुये संक्रमण के दृष्टिगत वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत कार्य को पूर्ण किया जाए हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 January, 2022 17:31
- 606

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
कोविड-19 के बढ़ते हुये संक्रमण के दृष्टिगत वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत कार्य को पूर्ण किया जाए हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग
शाहजहांपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि दिनांक 21.01.2022 को सांय 06ः00 बजे तक 53 व्यक्ति कोरोना संकमित पाये गये हैं, जिनके कान्टेट ट्रेशिंग का कार्य किया जा रहा है। संकमित व्यक्तियों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार सम्बन्धित श्रेणी में आइसोलेट किया जायेगा। कोविड-19 के सक्रिय केसों की संख्या 1054 है, संकमित व्यक्तियों में से 1017 व्यक्ति होग आइसोलेशन में होने के अतिरिक्त 26 व्यक्ति एल-1 में 08 व्यक्ति एल-2 में तथा 03 व्यक्ति एल-3 में भर्ती है। कोविड-19 से संक्रमित होम आइसोलेशन के समस्त व्यक्तियों ( 1017) को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये संक्रमण के दृष्टिगत कोविड वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत कार्य को पूर्ण किये जाने हेतु चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों, विकास खण्डों में नामित किये गये जिला स्तरीय अधिकारियों एवं समस्त चिकित्सा अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी (नगर पंचायत / नगर पालिका), समस्त सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एएनएम. ऑगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं ग्राम पंचायत सचिवों से पृथक-पृथक समय पर जुमएप पर जोड़कर वीडियो कान्फ्रेंसिंग की गयी। कोबिड वैक्सीनेशन में लगे समस्त कार्मिकों का उत्साहवर्धन करते हुये योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जूमएप के माध्यम से ग्राम पंचायत सचिवों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को गौ-आश्रय स्थलों के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये गये।
दिनांक 21.01.2022 को निम्नानुसार 48794 व्यक्तियों को टीकाकृत किया गया।15 से 18 वर्ष तक 5543 प्रथम डोज, 18 से 45 वर्ष तक 3301 प्रथम डोज,18 से 45 वर्ष तक 21623 द्वितीय डोज, 45 व उससे अधिक 751 प्रथम डोज,45 व उससे अधिक 10503 द्वितीय डोज, 60 से अधिक 293 प्रथम डोज,60 से अधिक 6058 द्वितीय डोज डोज,18 से वर्ष से अधिक 722 बूस्टर डोज कुल 48794,कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों के निरन्तर किये जा रहे निरीक्षण एवं अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की प्रक्रिया निरन्तर चल रही है, राष्ट्रीय महत्व के अति महत्वपूर्ण कार्य की उपेक्षा करने वाले एवं वेक्सीनेशन केन्द्र से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों का दिनांक 21.01.2322 का वेतन रोका गया। चिकित्सा विभाग एवं जनपद स्तरीय अन्य अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निरन्तर किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप जनपद शाहजहाँपुर कोविड वैक्सीनेशन में प्रदेश में द्वितीय स्थान पर बना हुआ है तथा प्रथम स्थान पाये जाने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। जनपद में कार्यरत / तैनात सभी कर्मचारियों से वर्तमान में किये जा रहे कार्यों / प्रयासों की भांति पूर्ण सहयोग किये जाने की अपेक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिवस कोविड टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा है तथा जिलाधिकारी के निर्देशन में शत-प्रतिशत प्रतिरक्षण की ओर जनपद अग्रसर है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपद वासियों से कोविड अनुरूप व्यवहार का सख्ती तथा संवेदनशीलता से पालन करने की पुनः अपील की गयी कि कोई व्यक्ति बिना मास्क लगाये घर से न निकले तथा 2 गज की अनिवार्य दूरी का पालन करें, लक्षण प्रकट होने पर तुरन्त अपने को परिवार एवं अन्य से पृथक करें तथा टेस्ट कराये एवं चिकित्सीय परामर्श के अनुसार दवायें लें।
Comments