कर्नाटक हिजाब : उस शेर दिल बच्ची को मैं सलाम करता हूं -मौलाना यासूब अब्बास
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 February, 2022 15:19
- 1900

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, अरशद रज़ा
कर्नाटक हिजाब बैन के मामले में धर्मगुरु ने दिया बड़ा बयान
वरिष्ठ शिया धर्मगुरु एवं ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास का बड़ा बयान।
मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि कर्नाटक में हिजाब को लेकर जैसे एक विवाद बढ़ता जा रहा है और वहां एक मुस्लिम बच्ची को जिस तरह से भगवा गमछा धारी लड़कों ने घेरने की कोशिश की है और जय श्रीराम के नारे लगाए हैं उस शेर दिल बच्ची को मैं सलाम करता हूं जिसने उन दरिंदों के सामने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाया।
यह सबक और यह दर्स हमे कर्बला से मिला है। जिस तरह से इमाम हुसैन की बहन जैनब से यह सबक मिला है उसी से मुतासिर होकर इस बच्ची ने भगवा गमछा धारियों के ऊपर अल्लाह हू अकबर की सदा बुलंद की। मैं कर्नाटक सरकार की पूरी तरीके से कंडम करता हूं और कर्नाटक सरकार के साथ-साथ में कार्यरत सरकार को भी इस बात का कंडम करता हूं जो इस वक्त हिंदू और मुसलमान की फिजा को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
जिस तरह से अज़ीज़ को अज़ीज़ से रिश्तेदार को रिश्तेदार से और भाई को भाई से फिर बांटने की कोशिश कर रही है। चुनाव की वजह से यह चुनाव के सौदागर ना जाने कितने माँओं की गोंदिया उजाड़ेगे और कितनी औरतों के सुहाग पूजा लेंगे। लिहाजा मैं कर्नाटक सरकार की पूरी तरीके से मजम्मत करता हूं। झाझा में एक बार फिर उस बच्ची के जज़्बे को सलाम करता हूं कि जिसने बता दिया कि अल्लाह से बड़ी ताकत कोई नहीं है।
Comments