कारगिल विजय दिवस पर प्रा.वि. सुदौली में धूमधाम से मना आजादी का अमृत महोत्सव

कारगिल विजय दिवस पर प्रा.वि. सुदौली में धूमधाम से मना आजादी का अमृत महोत्सव

PPN NEWS

लखनऊ।

कारगिल विजय दिवस पर प्रा.वि. सुदौली में धूमधाम से मना आजादी का अमृत महोत्सव


शहीद जवानों को याद कर किया गया नमन


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


आजादी का अमृत महोत्सव जहाँ देशभर के स्कूलों मे धूम धाम से मनाया जा रहा है वहीं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक विजय के 23 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रायबरेली के बछरावां ब्लॉक में स्थित सुदौली प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं और बच्चों ने भी कारगिल विजय दिवस को धूमधाम से मनाया। विद्यालय के बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी एक लाइन में कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर आजादी के मतवालों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए "जय हिन्द" और "वन्देमातरम" के गगनभेदी नारे लगाए। जिससे पूरा क्षेत्र देशभक्ति नारों से गूंज उठा। कारगिल विजय दिवस को लेकर स्कूली बच्चों व शिक्षकों द्वारा मार्च पास्ट भी निकाला गया। 

इस मौके पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने बताया कि

मार्च पास्ट निकाले जाने का उद्देश्य देश की सेवा में तैनात हमारे देश के बहादुर सैनिकों द्वारा प्रदर्शित किए गए धैर्य और दृढ़ संकल्प को उजागर कर देशभक्ति के संदेश का प्रचार और प्रसार करना है। 

मंगलवार को सुदौली प्राइमरी स्कूल में कारगिल की वीरगाथा को प्रदर्शित करते हुए बच्चे उत्साह के साथ काफी जोश में दिखाई दिए। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को कारगिल के वीरों की वीरगाथा और कारगिल फतह को लेकर भारत के वीर जवानों के शौर्य के बारे में बताया गया। वहीं इस अवसर पर विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम, वृक्षारोपण, क्विज प्रतियोगिता, योग शिविर आदि कार्यक्रम संचालित किए गए। इसके साथ ही विद्यालय में पथ संचलन का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के बच्चों के साथ शिक्षिकाओं में ज्योति माली, संतोषी देवी, अर्निका सचान, हर्षिता सक्सेना, छाया यादव, अर्चना श्रीवास्तव व शिक्षक अमित कुमार चौधरी भी अलग जोश में दिखाई दिये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *