जिलाधिकारी ने कोविड 19 के महामारी से बचाव एवं स्वास्थ विभाग की तैयारियों के संबंध में की बैठक

जिलाधिकारी ने कोविड 19 के महामारी से बचाव एवं स्वास्थ विभाग की तैयारियों के संबंध में की बैठक

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला

जिलाधिकारी ने कोविड 19 के महामारी से बचाव एवं स्वास्थ विभाग की तैयारियों के संबंध में की बैठक

कानपुर।

जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में उर्सला चिकित्सालय में कोविड 19 के महामारी से बचाव एवं स्वास्थ विभाग की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई l उन्होंने स्वास्थ विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में कोविड 19 संक्रमण के केस अधिक मिल रहे हैं इन हॉटस्पॉट एरिया को पूर्ण रूप से सील करके सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाए तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए l उन्होंने ऐसे हॉटस्पॉट क्षेत्रों में डोर टू डोर  संक्रमण के लिए जागरूकता एवं सर्वे कराया जाने के लिए हेल्थ रैपिड रिस्पांस टीमों की  संख्या बढ़ाए जाने के साथ चिकित्सा  सुविधा हेतु मोबाइल  वैन/क्लीनिक की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए l उन्होंने कोविड 19 संक्रमण के धनात्मक केसों वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले क्लोज कांटेक्ट के व्यक्तियों का तत्काल कोरनटाइन कराए जाने के निर्देश दिएl उन्होंने निर्देशित किया कि संक्रमण के सैंपल लेने की संख्या को  बढ़ाया जाए तथा सैंपल लिए जाने के समय पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरी व्यवस्था के साथ सैंपल लिए जाएं  तथा सैंपल लिए जाने वाले व्यक्ति का पूर्ण नाम पता व विवरण भी रखा जाए lउन्होंने अपर नगर मजिस्ट्रेट ,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों को भी  संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक पर्याप्त संख्या में पीपी किट दिलाने  के निर्देश दिए l उन्होंने सैंपलिंग की व्यवस्था किए जाने हेतु चिकित्सकों की टीम बनाकर नोडल बनाए जाने तथा कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग हेतु पुलिस एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की टीम को गठित बेहतर रूप से कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए l बैठक में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तथा शेल्टर होम में सेंट आई जेशन कराए जाने के भी निर्देश दिए l बैठक में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक शुक्ला डॉक्टर विकास सिंघल पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल,पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सहित अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं चिकित्सा विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *