'बाबू जी' के विचारों के जरिए हिदुत्व को धार देंगे - सीएम योगी

'बाबू जी' के विचारों के जरिए हिदुत्व को धार देंगे - सीएम योगी

ppn news


लखनऊ, 20 अगस्तः 


हिंदू गौरव दिवस के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे सीएम योगी


भाजपा के सदस्यता अभियान- 2024 की कार्यशाला में कार्यकर्ताओं से हुई हिंदू गौरव दिवस में भरी संख्या में भाग लेने की हुई अपील

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले 'हिन्दू गौरव दिवस' में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबूजी के विचारों को धार देंगे। इसके जरिये कार्यकर्ताओं में जोश भी भरेंगे। 


कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्रीद्वय केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और भाजपा के महामंत्री, संगठन धर्मपाल भी हिस्सा लेंगे। सीएम योगी के अलावा इनके द्वारा भी बाबूजी कल्याण सिंह की यादें ताजा की जाएंगी। 


भारी संख्या में पहुंचेंगे कार्यकर्ता

भाजपा के सदस्यता अभियान- 2024 की कार्यशाला में पहुंचे कार्यकर्ताओं से 'हिंदू गौरव दिवस में भारी संख्या में भाग लेने की अपील की गयी। कार्यकर्ताओं से यह भी अपेक्षा की गयी कि वे कार्यक्रम में समय से पहुंचें और कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान दें। 


कल्याण सिंह की हिन्दुत्व और राष्ट्रवादी राजनेता की रही पहचान

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह, भारतीय राजनीति के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर रहे। इन्हें प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता तो माना ही जाता था, इनकी पहचान एक हिन्दूवादी राजनेता की भी रही। बाबरी मस्जिद विवाद के समय अधिकारियों को गोली न चलाने का आदेश देकर उन्होंने अपनी संवेदनशीलता और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया था तो नकल अध्यादेश जारी कर युवाओं के उज्ज्वल भविष्य बनाने का महत्वपूर्ण कदम भी उठाया था।


 बोले मंत्री संदीप सिंह 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह ने कहा कि 21 अगस्त को बाबूजी की तीसरी पुण्यतिथि है। इस दिन को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। साथ ही कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं बाबूजी के विचारों को मानने वाले लोग भी मौजूद रहेंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *