कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में की गई समीक्षा बैठक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 September, 2021 19:32
- 1299

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
25/09/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में की गई समीक्षा बैठक
कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान विकास खण्ड मूरतगंज एवं सरसवॉ में अन्य विकास खण्डों के सापेक्ष प्रगति कम पाये जाने तथा बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारियों के पूर्ण तैयारी के साथ न आने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी बैठक में आपरेशन कायाकल्प के तहत जिन विद्यालयों में कार्य पूर्ण नहीं हुए होगें, उस ब्लॉक के खण्ड शिक्षाधिकारी उन अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द कराए।
उन्होनें कहा कि आगामी चुनाव के समय जिन विद्यालयों में आधारभूत संरचना-पेयजल व विद्युत कनेक्शन आदि की कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्व कड़ी सी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया की वे यह सुनिश्चित करें कि सभी विद्यालयों में एमoडीoएम के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाया जायेगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय।
लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments