कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्षों का निरीक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 January, 2022 20:35
- 588

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्षों का निरीक्षण
शाहजहाँपुर। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर नामांकन प्रक्रिया का कार्य 21 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगा। जिसे लेकर जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनेे आवंटित कक्षो में साफ सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, व वीडियोग्राफी आदि व्यवस्था को देखा, जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु जगह का चुनाव, कंप्यूटर की स्थिति की जानकारी ली, उन्होने सभी कक्षो में सी0सी0टी0वी0 कैमरा, घड़ी, स्केनर आदि लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए नामांकन कक्षो की दीवारों की पुताई ठीक करवाई जाए, जिलाधिकारी ने सभी आर0 ओ0 को निर्देश दिए कि पर्यवेक्षक के आगमन से पूर्व ही आवंटित कक्षों की व्यवस्थाएं अविलंब दुरुस्त कर ली जाएं। जिला कलेक्ट्रेट में विधानसभा वार नामांकन कक्षों का आवंटन किया गया है, कक्ष संख्या 10 में विधानसभा 132-जलालाबाद, कक्ष संख्या 11 में विधानसभा 136-ददरौल, कक्ष संख्या 12 में विधानसभा 131-कटरा, कक्ष संख्या 13 में विधानसभा 135-शाहजहांपुर, कक्ष संख्या 14 विधानसभा 134-पुवायां, कक्ष संख्या 15 में विधानसभा 133-तिलहर, का विधानसभा वार नामांकन प्रक्रिया का कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द चुनाव की सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए कोई भी कार्य अधूरा ना रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह आदि अधिकारी मौजूदर रहे।
Comments