केला - अमरूद उगाओ, अनुदान पाओ

केला - अमरूद उगाओ, अनुदान पाओ

केला - अमरूद उगाओ, अनुदान पाओ

कृषि के साथ मधु मक्खी पालन पर सरकार दे रही  जोर

पी पी एन न्यूज

रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह


खागा / फतेहपुर

 सरकार किसानों की आर्थिक हालत में सुधार लाने के लिए क्षेत्र के हिसाब से लोगों को फल के साथ- साथ मधुमक्खी पालन  पर भी जोर दे रही है | बताते चलें कि किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार  अच्छा खासा अनुदान भी दे रही है | किसानों को केला, अमरूद, आम, पपीता व अन्य फल -फुल उगाने पर बढ़ावा दिया जा रहा है | इसके तहत किसानों को रबी- खरीफ की लीक फसल से हटकर इस ओर  सक्रिय किए जाने  का प्रयास भी  किया जा रहा हैं | 

सरकार क्षेत्र में बागबानी को बढ़ावा देने के लिए यहां की भूमि को उर्वरक शक्ति के तहत केला, अमरूद, आम और पपीता जैसे फल के उत्पादन पर जोर दे रहा है  | इसके तहत 20 हेक्टेयर भूमि में केला और 5 हेक्टेयर भूमि में पपीता की पैदावार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | इसके साथ ही हाइब्रिड सब्जी, मसाला, गेंदा, पाॅलीहाउस वर्मी वैड तथा मधु मक्खी पालन के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं | किसानों को इस ओर प्रोत्साहित करने के लिए कुल लागत में अनुदान प्रदान करने की व्यवस्था की है | 

मधु मक्खी पालन शुरू करने की प्रक्रिया

किसानों को अगर मधु मक्खी पालन करना है तो इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा |  लाभार्थियों को  जिला उद्यान अधिकारी फतेहपुर कार्यालय में  जाकर एक फार्म भरना होगा जिसके बाद फार्म  स्वीकृत किए जाएंगे | फार्म स्वीकृति के बाद निर्धारित तीन ट्रेनिंग सेंटरों लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद में से एक जगह चुनकर वहां एक माह का  प्रशिक्षण प्राप्त करना पड़ेगा |

प्रशिक्षण के बाद वहां से एक  सर्टिफिकेट मिलेगा उसे वो फतेहपुर उद्यान कार्यालय में आवेदन के साथ लगाएगा | फिर उसे अनुदान के लिए सहायता राशि के रूप में 88000 रूपये की स्वीकृत की जाएगी | इतना ही नही उद्यान विभाग मधु मक्खी पालन करने वाले किसानों को ऋण के लिए खादी ग्राम उद्योग से भी मदद दिलाएगा  | जिससे किसानों को अपने पास से ज्यादा धन नही लगाना पड़ेगा | और अच्छी खासी आमदनी होगी |

इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाने तथा लीक से हटकर अन्य क्षेत्र में अग्रणी कराने का है | इसका लाभ पहले आओ पहले पाओ- पहले पाओ की नीति के तहत किसानों को प्रदान किया जाएगा | समुचित जानकारी के लिए किसान जिला उद्यान कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं |

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *