काकोरी पुलिस की खुली पोल! एक ही रात में चार घरों में लाखों की चोरी, सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त
- Posted By: Nawab
- खबरें हटके
- Updated: 15 October, 2025 20:13
- 47

लगातार चोरी की घटनाओं से काकोरी निवासी दहशत में, पुलिस की रात्रि गश्त सिर्फ कागज़ों तक सीमित!
लाखों की चोरी के बाद जागे अधिकारी, पुलिस की लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद।
काकोरी लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एक ही रात में चार घरों में लाखों की चोरी हो जाने की घटना ने स्थानीय काकोरी पुलिस की कार्यप्रणाली और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। इस बड़ी वारदात से यह साफ हो गया है कि क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्त पूरी तरह से निष्क्रिय है, जिसके चलते चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
क्षेत्र के निवासियों में पुलिस के प्रति भारी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि पुलिस केवल शिकायतें दर्ज करने तक सीमित है, जबकि अपराधों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
चोरों ने एक के बाद एक चार घरों को निशाना बनाया:
रवि मिश्रा के घर से चोरों ने दो सोने की चेन, चार अंगूठी और छह हज़ार रुपये नकद पर हाथ साफ किया।
करन के घर से एक हार, झुमकी, पायल, कमर की पेटी, नाथुनी, मांग टीका, गले की चेन, दो अँगूठी, नाक की कील, मंगल सूत्र, पाँच जोड़ी बिछिया और पाँच हज़ार रुपये नकद चोरी हुए।
जगदीश प्रसाद के यहाँ से झुमकी, मांग टीका, नाथुनी, एक जोड़ी बाला, दो जोड़ी पायल, एक करधनी, मंगलसूत्र और साठ हज़ार रुपये की नकदी गायब हो गई।
लोकेश के घर से तीन सोने की अंगूठी, एक हीरे की अँगूठी, दो ब्रेसलेट, दो पायल और सात हज़ार रुपये नकद लेकर चोर फरार हो गए।
लापरवाही पर उठे सवाल
एक ही रात में चार अलग-अलग घरों में इतनी बड़ी चोरी की घटना यह साबित करती है कि चोरों ने पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम दिया, लेकिन काकोरी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि रात के समय पुलिस की गश्त न के बराबर होती है। यदि पुलिस रात में सक्रिय होती, तो चोरों का इस तरह बेखौफ घूमना और वारदातों को अंजाम देना संभव नहीं होता। इतनी बड़ी चोरी होने के बाद पुलिस ने केवल मामला दर्ज करने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की औपचारिक कार्रवाई शुरू की है। यह कार्रवाई भी तब शुरू हुई, जब लाखों का नुकसान हो चुका था।
लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस अपनी लापरवाही पर लगाम नहीं लगाएगी और गश्त को मजबूत नहीं करेगी, तब तक क्षेत्र में अपराध कम नहीं होंगे। निवासियों ने उच्च अधिकारियों से काकोरी पुलिस की इस लापरवाही की जांच करने और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है।
Comments