काकोरी रेल एक्शन की वर्षगांठ के अवसर एनसीसी बैण्ड के साथ निकाली गयी रैली

काकोरी रेल एक्शन की वर्षगांठ के अवसर एनसीसी बैण्ड के साथ निकाली गयी रैली


काकोरी रेल एक्शन की वर्षगांठ के अवसर एनसीसी बैण्ड के साथ निकाली गयी रैली



प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर जी


शहीदों की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया नमन

भारत के गौरव राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को एनसीसी बैंड के साथ दी गयी सलामी।

शाहजहांपुर/दिनांक 09.08.2022/ आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत काकोरी रेल एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वाधीनता संग्राम में अपना अमूल्य योगदान देने वाले अमर शहीदो को नमन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर पुलिस लाइन से एन.सी.सी. के छात्र  छात्राओं एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा एन.सी.सी. बैंड के साथ एक भव्य रैली निकाली गयी। रैली का आयोजन जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री एस आनंद द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। यह रैली पुलिस लाइन से प्रारम्भ हुई। टाउन हॉल पहुंच कर शहीदों की प्रतिमाओं पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ ही रैली में उपस्थित सभी अधिकारियों ने माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया तथा आजादी में दिए गए उनके योगदान को याद किया। इसके पश्चात शहीद उद्यान पार्क में भारत के गौरव राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को एनसीसी बैंड के साथ जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस आनंद सहित सभी अधिकारियों ने सलामी दी। इसी क्रम में रैली के साथ सभी अधिकारियों द्वारा खिरनीबाग पहुंच कर  शहीदों को याद करते हुए शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर उन्हें  श्रद्धांजलि  देकर रैली संपन्न की गई ।
कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री रामसेवक द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट श्री आशीष कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री एस.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री शौकीन सिंह यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *