कांग्रेस सोशल मीडिया टीम का किया विस्तार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 January, 2022 18:14
- 581

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
कांग्रेस सोशल मीडिया टीम का किया विस्तार
सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष पवन द्ववेदी ने बनाये प्रभारी
शाहजहांपुर-प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता की सहमति से शाहजहाँपुर सोशल मीडिया टीम का विस्तार किया ।
जिसमे सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष पवन द्विवेदी ने हर विधान सभा पर प्रभारी नियक्त कर दिये है जिसमे कटरा में राउफ् खां, पुवायां में सारांश शुक्ला, ददरौल में रोहित सिंह, सदर विधानसभा में जतिन दीक्षित, तिलहर में मोहम्मद बारिश, व जलालाबाद में भी प्रभारी नियुक्त हुए हैं।
वहीं पवन,द्विवेदी ने बताया है की सोशल मीडिया के माध्यम से हम हर विधान सभा पर मजबूती से चुनाव लड़ेगे एवं शाहजहांपुर में 6 विधानसभाओं पर जीत निश्चित है उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।
Comments