लखनऊ में संपन्न हुई जनपदीय विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता
- Posted By: Nawab
- खबरें हटके
- Updated: 22 September, 2025 19:54
- 93

काकोरी लखनऊ। सोमवार को बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, काकोरी में जनपदीय विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के बालक वर्ग के मैच खेले गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ लखनऊ क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार सिंह और बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नवीन प्रकाश मसीह ने किया।
इस आयोजन में जिला क्रीड़ा सचिव वेद यादव समेत कई शारीरिक शिक्षा शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने सहयोग दिया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश बोर्ड के कई विद्यालयों से कुल 29 टीमों ने भाग लिया। अंडर-14 वर्ग में 5 टीमों ने, अंडर-17 वर्ग में 11 टीमों ने और अंडर-19 वर्ग में 13 टीमों ने हिस्सा लिया।
फाइनल मुकाबले के बाद, जनता इंटर कॉलेज ने अंडर-14 वर्ग में रामाधीन इंटर कॉलेज को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, अंडर-17 वर्ग में बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज ने राजकीय जुबली इंटर कॉलेज को शिकस्त दी। सबसे रोमांचक मुकाबला अंडर-19 वर्ग का रहा, जिसमें लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज ने गोपीनाथ लक्ष्मणदास रस्तोगी इंटर कॉलेज को हराकर जीत हासिल की।
व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो, जनता इंटर कॉलेज के सुभाष को अंडर-14 वर्ग का, बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के यशवेंद्र को अंडर-17 वर्ग का और लाला रामस्वरूप इंटर कॉलेज के आकाश को अंडर-19 वर्ग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (बेस्ट प्लेयर) चुना गया।
Comments