मशहूर समाजसेवी के एस ऐबट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 November, 2025 23:05
- 30

PPN NEWS
लखनऊ। मशहूर समाजसेवी तथा बैंक बड़ौदा से सेवानिवृत एजीएम कृपाल सिंह ऐबट को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। आलमबाग स्थित आदर्श कालोनी समर विहार निवासी कृपाल सिंह ऐबट ने बताया कि उनको यह सम्मान श्री गुरुनानकदेव जी के 556वें प्रकाशोत्सव के शुभ अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा, गुरुद्वारा नाकाहिंडोला द्वारा डी ए वी कॉलेज में धार्मिक दीवान के अवसर पर दिया गया।
इस शुभ अवसर पर प्रदेश वासियों को 556वें प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाईयां देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें श्री गुरूनानकदेव जी के 556वें प्रकाशोत्सव में आने का मौका मिला।
इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित मशहूर समाजसेवी केएस ऐबट को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्री ऐबट को यह सम्मान उनके द्वारा विगत 54 वर्षों की श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी द्वारा की गयी सेवाओं के लिए दिया गया। बता दें कि के एस ऐबट सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी लखनऊ के चेयरमैन भी हैं।
Comments