गेहूं क्रय केंद्र पर पत्रकार ने बांटे सैनिटाइजर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 April, 2020 23:38
- 1806

Prakash Prabhaw News
लखनऊ
रिपोर्ट, सुनील।मणि
गेहूं क्रय केंद्र पर पत्रकार ने बांटे सैनिटाइजर
नगराम लखनऊ नगराम क्षेत्र के साधन सहकारी समिति गढ़ा में खाद स्टोर वह गेहूं क्रय केंद्र पर कार्यरत सचिव व कर्मचारियों को कैनविज टाइम्स पीपीएन पोर्टल के पत्रकार सुनील मणि ने सैनिटाइजर वितरण किया और सचिव से निवेदन किया गेहूं क्रय केंद्र पर सामाजिक दूरी बनाए रखें किसान अनपढ़ होते हैं ग्रामीण स्तर पर जानकार कम होते हैं इसलिए कोरोना जैसी महामारी की जानकारी किसानों को जरूर दें और उनको सैनिटाइज भी करें जो किसान क्रय केंद्र पर आता है उसके हाथ साबुन से अच्छी तरह से साफ़ कराएं उसके बाद क्रय केंद्र में प्रवेश करने दें जिससे कि किसी प्रकार का संक्रमण न फैले क्रय केंद्र पर किसान बी टीम गढ़ा किसान सुशील वर्मा असलम नगर शिव सिंह विक्रेता मौजूद थे साथ में क्रय केंद्र पर सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया साधन सहकारी समिति के सचिव सर्वेश सिंह ने बताया गेहूं क्रय केंद्र पर केवल टोकन वाले किसानों को ही रुकने दिया जाता है जिनका रजिस्ट्रेशन हो जाता है उनको टोकन से बुलाया जाता है किसी प्रकार की फालतू भीड़ नहीं एकत्रित होने दी जाती है।
Comments