पति ने मेहनत मजदूरी करके जिस पत्नी को नर्स बनाया, अब उसके साथ रहने से कर रही इंकार
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 7 July, 2023 17:25
- 3305
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
पति ने मेहनत मजदूरी करके जिस पत्नी को नर्स बनाया, अब उसके साथ रहने से कर रही इंकार
नई दिल्ली। मेहनत मजदूरी करने के बाद पति ने जिस पत्नी को नर्स बनाया। अब वही उसके साथ रहने से इंकार कर रही है। 10 साल के बेटे को छोड़कर लापता हुई पत्नी के मामले को लेकर पीड़ित पति ने अब जिला अदालत, डीसी और पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
झारखंड के साहिबगंज जनपद के रहने वाले कन्हाई पंडित नामक व्यक्ति ने जिला अदालत, डीसी एवं पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि उसने अपनी पत्नी की इच्छा को ध्यान में रखते हुए उसे पढ़ाई लिखाई कराई और नर्सिंग का कोर्स कराया, जिससे वह नर्स बन गई।
 पति ने अपनी पत्नी की पढ़ाई में तकरीबन साढे 4 लाख रूपये खर्च किए थे लेकिन जब वह अब नौकरी करने लगी है तो पत्नी ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments