अधिवक्ता की पत्नी के घर से सात लाख के जेवरात और नकदी पार, पुलिस से गुहार

अधिवक्ता की पत्नी के घर से सात लाख के जेवरात और नकदी पार, पुलिस से गुहार

अधिवक्ता की पत्नी के घर से सात लाख के जेवरात और नकदी पार, पुलिस से गुहार

अलमारी से गायब हुए जेवरात और 50 हजार नगद ​पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर, जांच शुरू।

पारा लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सालासर कॉलोनी/अवध विहार कॉलोनी में एक महिला के घर से संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 7 लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये की नकदी चोरी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत डायल 112 पर दर्ज कराते हुए स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।


​प्राप्त विवरण के अनुसार, स्वर्गीय संतोष कुमार (अधिवक्ता) की पत्नी उषा (45) ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते समय में उनके घर में ₹50,000 नगद और लगभग ₹7,00,000 मूल्य के आभूषण सुरक्षित रखे थे। कुछ समय बाद जब उन्होंने अलमारी की जांच की, तो सारा कीमती सामान नदारद मिला। महिला का आरोप है कि घटना के दौरान घर की स्थिति सामान्य थी और बाहरी घुसपैठ के कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले, जिससे मामला और भी रहस्यमयी हो गया है। पीड़िता ने परिवार के ही एक करीबी सदस्य पर संदेह व्यक्त किया है, जो हाल ही में बनारस गया हुआ था। काफी खोजबीन के बाद भी जब सामान का सुराग नहीं लगा, तो पीड़िता ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने चोरी और आपराधिक विश्वासघात से संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तथ्यों की जांच कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *