जर्जर तारों से आए दिन हो रहे हादसे
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 24 February, 2022 18:46
 - 849
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
जर्जर तारों से आए दिन हो रहे हादसे
शाहजहांपुर। विद्युत विभाग के अधिकारियों की हीला हवाली के चलते जर्जर तारों से आए दिन हादसे होते रहते हैं। स्थिति यह है कि आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से जर्जर तारों की चपेट में आने से हादसे हो रहे है। विद्युत विभाग के अफसरों की लापरवाही का सच जनपद के नगर तिलहर निजाम गंज निकट ईदगाह सहित जनपद के तमाम गांव क्षेत्र में देखने को मिल जाएगा, जर्जर तारों से आए दिन हादसा होना दिनचर्या सी बन गई है। 11 हजार केवीए का हाईटेंशन व एलटी तार सालों से जर्जर स्थिति में है। गांव एवं नगर क्षेत्र की सड़कों पर झूल रहे जर्जर बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे हैं। इन तारों से आए दिन लोगों की जान जा रही है, खुले जर्जर तार लगे हुए हैं। जिनसे अक्सर हादसे होते रहते हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान नहीं, बंदर पूरे दिन तारों पर झूलते रहते हें। जिससे बिजली के तार अक्सर टूट जाते हैं। तारों में गाडिंर्ग न होने से तेज हवा व आंधी के समय वह आपस में टकराते हैं। स्पार्किंंग होने से चिंगारिया निकलतीं हैं। जिससे जनपद के गांव एवं खेतों में कई बार आग भी लग चुकी है। कई बार तार टूटकर गिरने से बड़े हादसे भी हो चुके हैं। दूसरी तरफ बिजली के तार मे ढील आने से काफी नीचे भी हो गए हैं। ऐसे में वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को हादसे का डर लगा रहता है। तारों में गार्डिंग नही लगीं हैं। जिससे तार एक दूसरे में चिपके रहते हैं। हवा चलने पर वह आपस में टकराते हैं। विद्युत विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्रवासियों की माने तो जर्जर तार बदलने के लिए कई बार सूचना दी गई,पर जर्जर तार नहीं बदले गए विभागीय अधिकारी के हीला हवेली के चलते तार नहीं बदले जाते हैं।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments