जनपद शाहजहांपुर में हुआ मेगा वेक्सिनेशन

जनपद शाहजहांपुर में हुआ मेगा वेक्सिनेशन

जनपद शाहजहांपुर में हुआ मेगा वेक्सिनेशन


ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


शाहजहांपुर/वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत जनपद के ब्लॉको, शहर के विभिन्न स्थानों पर यूनिसेफ डब्ल्यूएचओ व स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया।

वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत जनपद को 39000 का लक्ष्य मिला जिसे  सकुशल पूर्ण कर लिया गया। टिकरी स्वास्थ्य केन्द्र को 120 लोगो को  वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसे यूनिसेफ व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया। शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने फीता काटकर अभिवादन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवा सकें, इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रदेश की सभी जनपदों को अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है। इसी प्रकार जनपद शाहजहांपुर को 39000 का लक्ष्य मिला ।

उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न ब्लॉको व शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। उन्होंने वैक्सीनेशन के कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए एवम् कहा है कि जितनी अधिक संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन हो जाएगा उतने अधिक लोग कोविड-19 से सुरक्षित हो जाएंगे।

उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड यथाशीघ्र बनाया जाए। इस दौरान मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हमारी पूरी टीम का प्रयास है। वैक्सीनेशन महा अभियान में अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवा ले।

यूनिसेफ की जिला समन्वयक हुदा ज़हरा ने बताया कि महा अभियान के तहत जो निर्धारित लक्ष्य दिया गया उसे शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि और अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने टिकरी में नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी रजिस्टर चेक कर प्रतिदिन आने वाले मरीजों के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने साफ सफाई व्यवस्था देखी तथा निर्देश दिए कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *