जिलाधिकारी ने सभी का वैक्सीनेशन पूर्ण किये जाने के दिये निर्देश 

जिलाधिकारी ने सभी का वैक्सीनेशन पूर्ण किये जाने के दिये निर्देश 

प्रकाश प्रधान न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

जिलाधिकारी ने सभी का वैक्सीनेशन पूर्ण किये जाने के दिये निर्देश 


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण कर होम आइसोलेशन व (एन आर आई) विदेशों से आए हुए नागरिकों की संख्या के बारे में जानकारी ली, 22 एनआरआई नागरिक आए हैं, जिन्हे होम आइसोलेशन में रखा गया है, जिन्हें 7 दिन तक फॉलोअप करके आठवें दिन सेंपलिंग की जाएगी,  निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलिंग के बारे में जानकारी ली, जिलाधिकारी ने कहा होम आइसोलेशन मरीजों से फोन पर बातचीत कर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ले कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से  बताया गया कि अब तक लगभग 21496 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं जिसमें से 96 केस आज ही मिले हैं।  वैक्सीनेशन के संबंध में उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 24,52,018 व्यक्तियों को प्रथम डोज दिया जा चुका है, वही सेकंड डोज 1792125 व्यक्तियों को दिया जा चुका है, उन्होंने बताया कि 103502 बच्चों को फर्स्ट डोज दिया जा चुका है। जिस हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की और तीव्र गति के साथ वैक्सीनेशन किया जाए, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिनका ओवरड्यू हो गया है उनको फोन पर संपर्क कर सेकंड डोज लगवाने के बारे में जानकारी दी जाए, इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अज़ीजगंज व मोहल्ला महमंदगढ़ी स्थित वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अजीजगंज स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर अधिक संख्या में लोग मौजूद थे जिनका वैक्सीनेशन किया जाना है। जिलाधिकारी ने सभी का वैक्सीनेशन पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। महमंदगढ़र स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन हेतु कम संख्या में लोग देख कर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिये कि घर-घर जा कर वैक्सीनेश हेतु प्रेरित करें जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवायें। जिलाधिकारी ने अपील की है कि कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें, वैक्सीनेशन जरूर करवाएं, उन्होंने कहा की जिसने फर्स्ट डोज लगवा ली है वह सेकंड डोज लगवाएं, मास्क लगा कर रखे, 2 गज की दूरी का पालन करते रहें।


उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *