जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वूपर्ण राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक का आयोजन
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 28 February, 2022 20:25
 - 731
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वूपर्ण राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक का आयोजन
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में महत्वूपर्ण राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक का अयोजन किया गया जिसमे क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने के लिये जनपद में 09 मार्च,2022 से 23 मार्च,2022 के बीच सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान को बड़े स्तर पर चलाने की रूप रेखा पर विचार किया गया। इस अभियान में जनपद की कुल आवादी का 20 प्रतिशत को इस अभियान के तहत क्षय रोग की पहचान के लिये आच्छादित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये ए0सी0एफ0 एक्टिव केस फाइडिंग का माइक्रो प्लान 10 दिवस का बनाया गया है जिसमें जनपद के 06 क्षेत्र चिन्हित किये गये है। यह नगर क्षेत्र शाहजहाँपुर एवं जिला कारागार व बच्चा जेल, निगोही, खुदागंज, खुटार, मदानपुर, मिर्जापुर में चलेगा इसके तहत मलिन वस्तियां, झुग्गी झोपड़ी, सब्जी मण्डी, फल मण्डी, श्रमिक बाजार, ईट भट्टा, बहुमंजिलीय निर्माणाधीन भवन व सामाजिक तथा आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों की आवादी मे रह रहे एसे व्यक्तियों जिन्हे 02 सप्ताह से ज्यादा खासी, बुखार, बजन घटना, रात में पसीना आता, बलगम में खून आना, सीने में दर्द, इत्यादि की समस्या है या परिवार में ज्ञात कोई टी0वी0 रोगी है ऐसे परिवार की पहचान डोर टू डोर चिकित्सा टीमों द्वारा की जायेगी तथा टीमो द्वारा उनके जांच हेतु नमूने एकत्रित किये जायेगें। चिकित्सीय टीमों द्वारा घर-घर जाकर क्षय रोग सम्बन्धित बचाव तथा लक्षणो की पहचान व सावधानी इत्यादि की जानकारी दी जायेगी। ए0सी0एफ0 अभियान के लिये चिकित्सीय टीमों के सुपरवाइजर समस्त एम0ओ0, डिस्ट्रिक्ट सुपरवाइजर व इससे सम्बन्धित नोडल अफीसर को उप जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा तथा जनपद की बड़ी आवादी को क्षय रोग की सघन जांच से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है जिससे की जनपद को क्षय रोगा पूर्णतः मुक्त किया जा सके।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments