जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम लुकमानपुर बहेड़ा में चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्याएं

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम लुकमानपुर बहेड़ा में चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्याएं

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम लुकमानपुर बहेड़ा में चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्याएं

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN) 

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द द्वारा तहसील पुवायां में विकास खण्ड क्षेत्र बंडा के ग्राम लुकमानपुर बहेड़ा में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनकर उनका प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। ग्रामीणों द्वारा निराश्रित गौवंश आश्रय स्थल बनाये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देशित किया गौशाला के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करायें। उन्होने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति, गोल्डन कार्ड बनाये जाने की प्रगति, शौचालय की स्थिति एवं विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किये गये लाभार्थियों की स्थिति की समीक्षा की। जिलाधिकरी ने निर्देश दिये कि अपात्र लोगो के अन्त्योदय कार्ड समाप्त कर पात्रों को अन्त्योदय कार्ड जारी कर लाभान्वित किया जाये। उन्होने सभी प्रकार की पेंशन योजनओं के लाभार्थियों से अपील की है कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक आधार नं0 नही लिंक कराया है वह तत्काल आधार नं0 लिंक करायें। राशन वितरण कोटे की दुकान का तत्काल आंवटन कराये जाने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। पशुओं का टीकाकरण तत्काल सुनिश्चित कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया। कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लागाये जाने की समीक्षा करते हुये उन्होने सभी से बूस्टर डोज लगवाने के लिये अपील की।

पुलिस अधीक्षक एस आनन्द द्वारा महिलाओं की समस्यायों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण हेतु चौपाल में उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि महिलाओं की किसी भी प्रकार की समस्या है या  थाना जाने में असमर्थ है तो गांव में आने वाली विशेष महिला सुरक्षा टीमों को अवगत कराए उनका निस्तारण तथा तत्काल प्रभाव से विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पुवायां शुशांत श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार, परियोजना अधिकारी अवधेशराम सहित संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *