जलभराव के बीच परीक्षा देने पहुँचे परीक्षार्थी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 September, 2021 20:04
- 508

Prakash Prabhaw
लखनऊ।
सर्वेश आब्दी
जलभराव के बीच परीक्षा देने पहुँचे परीक्षार्थी।
पानी के बीच रख्खे ईट की पगडंडी से होकर गुजरते बच्चों और अफसरों की यह तस्वीरें कहीं और की नहीं बल्कि राजधानी लखनऊ के राम पाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र की है जहां पर अंक सुधार परीक्षा देने से पहले ही परीक्षार्थियों को पानी की परीक्षा देनी पड़ी दरअसल राजधानी लखनऊ में वर्ष 2021 की यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को अंक सुधार परीक्षा में बैठने के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए थे लेकिन बारिश के चलते इन परीक्षा केंद्रों में बड़े स्तर पर पानी भर गया जिससे पानी के बीच इटो की पगडंडी से गुजर कर परिक्षर्थीयो को परीक्षा केंद्र में बैठना पड़ा हालांकि परीक्षा की प्रथम पाली होने के बाद मामला जब डीएम के संज्ञान में आया तब डीएम लखनऊ ने जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाकर जलनिकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश मातहतों को दिया वही डीएम की फटकार के बाद मौके पर पहुचे अफसरों ने जलनिकासी की व्यवस्था का जायजा लिया।
Comments