जिला टॉपर छात्रा का युवा समाजसेवी ने किया सम्मान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 June, 2020 23:23
- 2368

जिला टॉपर छात्रा का युवा समाजसेवी ने किया सम्मान।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के बघाइन गांव में राहुल पुस्तक वाटिका व राहुल इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर एवं
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता राहुल पोरवाल के द्वारा जिला टॉपर छात्रा शिवानी वर्मा को उनके निज निवास ग्राम बघाइन में जाकर सम्मान किया ।महमूदाबाद में सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज में शिवानी वर्मा कक्षा 10 की छात्रा है। जिन्होंने उत्तर प्रदेश में अपना चौथा स्थान प्राप्त किया है।
उसके उपलक्ष्य में सम्मान के तौर पर राहुल ने एक स्कूल बैग , छः रजिस्टर , पेन व अन्य सामग्री भेंट की।और इसी के साथ प्रकाश इंटर कालेज में कक्षा12 में पढ़ने वाली छात्रा प्रियंका पोरवाल बेलदारी टोला मोहल्ले की निज निवासी ने भी जिले में पहला स्थान प्राप्त किया ।
इनका भी सम्मान करते हुऐ एक डॉक्यूमेंट फाइल और छह रजिस्टर और कुछ पेन दे कर इनको भी सम्मानित किया। और दोनों छात्राओं को यह सांत्वना दी। कि अगर आगे आपको कभी भी मेरी तरफ से कोई आवश्यकता पड़े। तो मुझे जरुर याद करें। और बताया कि हम छात्र छात्राओं की मदद में सदैव तत्पर है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार सीतापुर
Comments