जिला सैनिक बन्धु की बैठक

जिला सैनिक बन्धु की बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

जिला सैनिक बन्धु की बैठक


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, शाहजहाँपुर, द्वारा जनपद में निवास कर हे समस्त शाहजहाँपुर, वाहक जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन विकास भवन स्थित सभागार में किया गया। बैठक में मौजूद भूतपूर्व सैनिकों के जिला अध्यक्ष मदन मोहन वर्मा ने सैनिकों की समस्याओं एवं सुझावों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा, उन्होंने शास्त्र लाइसेंस से संबंधित समस्याओं जैसे कि गृह जनपद में दर्ज होना, एनओसी में दिक्कत ,एनओसी के बाद भी चक्कर लगाना और रिन्यूअल कराने की फीस माफी के लिए जिलाधिकारी से कहा। उन्होंने पुलिस द्वारा कार्यवाही को लेकर कहां की गौरवशाली सैनिकों की मान्यता हो थानों में उत्पीड़न ना किया जाए, सैनिकों की समस्याएं सही प्रकार से सुनी जाएं। जिस हेतु जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही पुलिस अधीक्षक को इस हेतु एक सर्कुलर तैयार कर सभी थानों जारी करवाया जाएगा। मदन मोहन वर्मा ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर भूतपूर्व सैनिकों और देश की सुरक्षा करने वाले जवानों को भी सम्मान दिया जाए उन्होंने कहा कहने हम गौरवशाली है पर किसी ऑफिस में जाने पर प्रशासनिक अधिकारी ऑफिस में बैठने को भी नहीं कहते, उन्होंने कहा की अनुशासन में काम किया जाये, साथ ही उन्होंने गृह कर माफी के लिए भी जिलाधिकारी महोदय से कहा, जिस हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की सैनिकों मुख्य समस्याओं हेतु 1 सप्ताह के भीतर एक पटल बनाकर सभी शिकायतो को जल्द से निस्तारण कराये जाने हेतु कार्यवाही की जायेगी।

जिला अध्यक्ष मदन मोहन वर्मा ने परमवीर चक्र विजेता नायक यदुनाथ सिंह जी के सम्मान में उनके पैतृक गांव गृह निवास खजूरी में बदायूं मुख्य मार्ग पर एक गेट बनवाए जाने की अपली की । जिस हेतु जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया की इस प्रकरण को देखें जिला पंचायत अध्यक्षा से समन्यवय स्थपित कर कार्यवाही करें।

बैठक में मौजूद पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी से मांग की कि नगर निगम की जगह जगह बनाई गई दुकानों में पूर्व सैनिकों का कम से कम 5 प्रतिशत आरक्षण आवंटित किया जाए, साथ ही जिले में कोटेदारी में पूर्व सैनिकों को आरक्षण में वरीयता का प्रावधान हो। राशन की दुकानों के आवंटन में सैनिक आरक्षण कोटा के हिसाब से ध्यान रखा जाए और उन्होंने कहा भूमिहीन सैनिकों को पट्टे की जमीन में भागीदारी दी जाए। जिस हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए, क्योंकि सैनिक यह हमारे देश का गौरव है सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, एलडीएम दीपक चंद्रा, लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार मिश्रा (सी ओ एन सी सी), डिप्टी सीएमओ रमेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी हरिओम उपाध्याय, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर दिनेश कुमार मिश्र सहित 50 भूतपूर्व सैनिक एवं स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *