जिला अधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर एवं हेल्थ चेकअप कैंप का निरीक्षण किया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 January, 2022 20:14
- 631

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
जिला अधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर एवं हेल्थ चेकअप कैंप का निरीक्षण किया
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कैंट स्थित सेंट पॉल स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर एवं हेल्थ चेकअप कैंप का निरीक्षण किया, आगामी विधानसभा निर्वाचन में जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है उनके लिए विशेष रूप से सेंट पॉल स्कूल में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एवं हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया, जिसमें लगभग 2,000 से अधिक कार्मिकों का वैक्सीनेशन व हेल्थ चेकअप किया जाना है, वैक्सीनेशन हेतु 2 टीमें काम कर रही थी, जिलाधिकारी ने एक और टीम बढ़ाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा जल्द से जल्द वैक्सीनेशन एवं बूस्टर डोज लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने ककरा कला एवं महमंद हद्दफ मैं किए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन कर रही कार्यकत्री से वेरिफिकेशन का प्रोसेस भी पूछा, जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
Comments